जन्मदिन विशेष: 65 बरस के हुए कमल हासन, फिल्म जगत में पूरे किए 60 साल - ग्रेंड इवेंट कमल हासन फिल्म जगत 60 साल पूरे
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी 'सदमा' से लेकर 'चाची 420' तक सुपरहिट फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके एक्टर कमल हासन आज 65 साल के हो गए हैं. कमल का जन्म 7 नवंबर 1954 में हुआ था. वैसे आज हासन के फैंस के पास उनके बर्थडे के अलावा जश्न मनाने की एक और वजह है. दरअसल, सुपरहिट कलाकार ने फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके हॉमटाउन में एक भव्य आयोजन भी किया जा रहा है. चलिए इस वीडियो के जरिए नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर...