बॉक्स ऑफिस टकराव से बढ़कर है जॉन- अक्षय का दोस्ताना! - Mission Mangal
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: अपनी आने वाली फिल्मों 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' की रिलीज से पहले, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को एक साथ देखा गया. बी-टाउन के दोस्त जिनकी फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर टकराव तय है, शटरबग्स के लिए मुस्कुराते हुए पोज देते नज़र आ रहे थे. जॉन ने अक्षय को कंधे पर उठाकर भी अपनी दोस्ती की मिसाल दी. दोनों ही सितारों की फिल्में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर रिलीज होंगी.