'जीजाजी छत पर हैं' में पिंटो हो गए हैं गिरफ्तार तो 'भाबीजी घर पर हैं' में पतियों पर लगी बोली - serial update
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: टीवी सीरियल की दुनिया के दो चर्चित शो 'जीजाजी छत पर हैं' और 'भाबीजी घर पर हैं' में नया ट्विस्ट आने वाला है. 'जीजाजी' में जहां पिंटो को कर लिया है पुलिस ने गिरफ्तार तो वहीं 'भाबीजी' में भाभियों ने पति पर लगा दी है बोली. अब क्या है यह माजरा. जानते हैं स्पेशल रिपोर्ट में...