मुरारी ने किया पंचम और सरगम की शादी का ऐलान, इलायची हुईं परेशान - जीजाजी छत पर हैं इलायची परेशान पंचम सरगम शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' में मुरारी ने रखी है फैमिली मीटिंग और कर दिया है ऐलान पंचम और सरगम की शादी का. इस बात को सुन इलायची परेशान हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ छटंकी भी पिंटू से करना चाहते हैं शादी. अब क्यों किया मुरारी जी ने इन शादियों का ऐलान और कैसे रोक पाएंगी इलायची इन शादियों को? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...