Interview: वेब सीरीज 'स्काईफायर' में टीचर बनीं नज़र आएंगी सोनल चौहान - web series skyfire
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: फिल्म 'जन्नत' से मशहूर हुई अदाकारा सोनल चौहान ने बीते दिन ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया. एक्ट्रेस ने पिछले साल ही फिल्म 'पलटन' और 'जैक एंड दिल' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की कोशिश की. इसी कड़ी में अब सोनल अपनी नई वेबसीरीज 'स्काईफायर' लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं. जिसके निर्देशक सौमिक सेन हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज के बारे में खुलकर बात की....