'गुलाबो सिताबो' के गाने 'बुढ़ऊ' को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - सिंगर बॉबी कैश इंटरव्यू ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
अमिताभ और आयुष्मान के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गानों को भी पसंद किया जा रहा है. इन्हीं में से एक गाना है 'बुढ़ऊ'. जिसे मशहूर कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट और देहरादून निवासी बॉबी कैश ने अपनी आवाज दी है. हाल ही में बॉबी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में फिल्म और गाने से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं.