'नच बलिए 9' का हुआ ग्रैंड लॉन्च, इन तीन जोड़ियों ने मारी जबरदस्त एंट्री - Vishal Aditya Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे पर जल्द आने वाला है चर्चित डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' का अगला सीजन. शो का यह 9वां सीजन है. जिसमें छोटे पर्दे के कई सितारे अपने एक्स के साथ थिरकते नज़र आएंगे. मुंबई में हुए शो के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में उर्वशी ढोलकिया, अनीता हसनंदानी और विशाल आदित्य सिंह ने शिरकत की.