EXCLUSIVE : एनएसडी डायरेक्टर सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत संग बांटा इरफान के जाने का गम - NSD director suresh sharma on irrfan khan
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्लीः आज बॉलीवुड और इंटरनेशनल सिनेमा के अहम सितारे इरफान खान ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. पूरी दुनिया इरफान से प्यार करती है और उनके जाने से दुखी है, इन्हीं में से एक हैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के डायरेक्टर सुरेश शर्मा. इरफान ने 1984 में एनएसडी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी. एनएसडी डायरेक्टर ने बेहतरीन अभिनेता के जाने का गम ईटीवी भारत के साथ बांटा, देखिए इरफान के निधन पर सुरेश शर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत.