Exclusive Interview: वरुण करने वाले हैं फिल्म क्विज पर आधारित शो की मेजबानी... - Dolly Ki Doli
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: 'फुकरे' स्टार वरुण शर्मा के अनुसार यह साल उनके लिए काफी उत्साहित करने वाला साबित होगा. फिल्मों के अलावा वरुण के पास डिजिटल प्लेटफार्म पर क्विज शो की मेजबानी करने का भी मौका है. जी हां, वरुण के पहले डिजिटल नॉन-फिक्शन शो 'बॉलीवुड बज्जिंगा' की स्ट्रीमिंग इस महीने की शुरुआत से हो रही है. वह शो की मेजबानी कर रहे हैं. हाल ही में ईटीवी भारत से की वरूण ने खास बातचीत और बताया कि कैसा है उनका शो...