"कहां हम कहां तुम" से एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत, दीपिका-करण पहली बार एक साथ - Tanaaz Currim
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3560814-666-3560814-1560518897790.jpg)
मुंबई: बिग बॉस सीजन 12 की विनर और ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और करण वी ग्रोवर की जोड़ी टेलीविजन पर एक नई प्रेम कहानी लेकर आ रही है. इस शो का नाम है "कहां हम कहां तुम." वहीं 17 जून से ऑन एयर होने वाले इस शो का लॉन्च कुछ अलग अंदाज में आज मुंबई में किया गया.