'ना जा तू' : गाना देखकर लोगों ने मुझे कहा 'यंग करीना' - ध्वनि भानुशाली - ध्वनि भानुशाली ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: साल 2018 में सॉन्ग 'लेजा रे' और साल 2019 में 'वास्ते' जैसे अपने सिंगल्स से दर्शकों का दिल जीत चुकीं सिंगर ध्वनि भानुशाली का बीते दिनों ही इस साल का पहला सिंगल 'ना जा तू' रिलीज हुआ है. गाने में एक बेहद शानदार कहानी नजर आ रही है तो वहीं इसके अल्फाज भी दिल को छू जाने वाले हैं. कम वक्त में ही 'ना जा तू' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है और खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की सफलता को लेकर सिंगर ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात और बताया कि लोगों ने कहा कि वह यंग करीना लग रही हैं. इसके अलावा ध्वनि ने गाने की शूटिंग के अनुभव के साथ ही कई बातें साझा कीं.
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:37 PM IST