छोटी सरदारनी: महर हैं प्रेग्नेंट, सरबजीत कर रहे हैं एक्स्ट्रा केयर - छोटी सरदारनी इलेक्शन रिजल्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: टीवी की दुनिया के सीरियल छोटी सरदारनी में महर अपने रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई हैं और वहां सरबजीत ने पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने महर से कह दिया है कि वह उनकी देखभाल करेंगे क्योंकि उनके लिए परिवार पहले है काम बाद में. वहीं दूसरी तरफ इलेक्शन के रिजल्ट का दिन भी आ गया है और कुलवंत की जगह अटारी एरिया का टिकट मिल गया है जग्गा को. अब क्यों और कैसे. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:02 AM IST