दिल बेचारा बीटीएस वीडियो: संजना को प्रोम नाइट में ले जाने के लिए तैयार होते दिखे सुशांत - दिल बेचारा गाना तारे गिन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रोमांटिक गीत 'तारे गिन' की शूटिंग से पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया. एआर रहमान द्वारा कंपोज किए गए तारे गिन में सुशांत और संजना सांघी की प्रोम नाइट के छोटे-छोटे लम्हों को दिखाया गया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने में यह एक छोटी सी लव स्टोरी है. अब संजना को प्रोम नाइट में ले जाने के सुशांत ने कैसे तैयारी की? जानने के लिए देखें वीडियो...