अलादीन नाम तो सुना होगा: यासमीन से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं अली - बगदाद में वैलेंटाइन्स डे
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में आज है जश्ने दिलबर यानी बगदाद का वैलेंटाइन्स डे. जिसमें अली कर रहे हैं यासमीन से अपने प्यार का इजहार. मौहब्बत का गुल लेकर आए हैं अली और घुटने पर बैठकर किया है यासमीन को प्रपोज. अब यासमीन का जवाब क्या था? हां या न...चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...