बाहुबली से हो रही है तानाजी की तुलना, ऐसा है अजय का रिएक्शन - तानाजी द अनसंग वारियर
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : अजय देवगन की आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं, मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय संग फिल्म के सारे स्टार कास्ट एक साथ मौजूद थे. इस दौरान तानाजी और बाहुबली की तुलना पर अभिनेता ने फिल्म से जुड़े कई खुलासे किये. वहीं, महान मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.