Stray Dog Attack: केरल में आवारा कुत्तों का आतंक, तीसरी कक्षा की छात्रा पर किया हमला - केरल में आवारा कुत्तों का हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कन्नूर में आवारा कुत्तों के हमले में तीसरी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना सोमवार शाम (19 जून) की है. यह घटना कन्नूर के एदक्कड़ रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित एक घर की है. बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा की छात्रा का आवारा कुत्ते पीछा कर रहे थे. छात्रा ने जैसे ही मेन गेट से एंट्री की, तीन आवारा कुत्ते भी उसके पीछे से आ गए और बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची के परिजनों ने उसकी चीख सुनी और उसे बचा लिया. बच्चे को कन्नूर चला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में कन्नूर जिले के मुझुपिलंगड़ के रहने वाले 11 वर्षीय निहाल नौशाद की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी. दिव्यांग बच्चे का शव 11 जून की रात मिला था. घटना वाले दिन शाम साढ़े चार बजे से निहाल लापता हो गया था. घंटों की तलाश के बाद बच्चे का शव मिला था.