सांसद बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में हंगामा, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने के बाद हुआ पथराव, देखें VIDEO - कटरा बाजार थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
गोंडाः कटरा बाजार थाना क्षेत्र के बरवटपुर में शनिवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद जैसे ही सांसद मीडिया मुखातिब होने के बाद नीचे उतरे, तभी विवाद शुरू हो गया. सांसद के सेल्फी लेने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इब्राहिमपुर गांव के ग्राम प्रधान फारूक खान और पूर्व प्रधान आफत अली के समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी. पहले लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और उसके बाद पथराव भी किया. काफी देर तक हंगामा चलता रहा और भगदड़ मचती रही. वहीं, भाजपा सांसद का काफिला तो निकल चुका था, लेकिन काफिले में पीछे वाहनों पर भी पथराव हुआ और सांसद किसी तरह से सकुशल वहां से निकल गए. दोनों पक्षों में जमकर हंगामा चलता रहा. काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी दी तक चला.