Watch: बदरीनाथ की जन्माष्टमी देखिए, कान्हा के जन्मोत्सव पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 6:59 AM IST
|Updated : Sep 7, 2023, 8:19 AM IST
Janmashtami in Badrinath Dham उत्तराखंड स्थित हिंदुओं के चारधाम में से एक बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया. रात 12 बजे तक देश विदेश से आए श्रद्धालु जन्माष्टमी के गवाह बने. बदरीनाथ धाम मंदिर को कई क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया था. भू वैकुंठ धाम मंदिर की शोभा जन्माष्टमी पर देखते ही बन रही थी. बदरीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. बदरीनाथ मंदिर के नीचे अलकनंदा नदी बहती है. अलकनंदा नदी देवप्रयाग में गंगोत्री से आने वाली भागीरथी नदी से मिलकर गंगा बनती है. इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा चल रही है. चारधाम यात्रा में बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ है.