हिमाचल में बर्फ'भारी', फिसल रहे वाहन, लग रहा लंबा जाम, अटल टनल की तरफ रुख ना करने की सलाह
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू/मनाली: हिमाचल प्रदेश में मौसम बिल्कुल ठंडा हो चुका है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. बात अगर अटल टनल रोहतांग की करें तो यहां दोनों छोर और आसपास के क्षेत्रों में सडकों पर फिसलन बढ़ गई है. जिस कारण यहां कई गाड़ियां बर्फबारी के बीच फंस रही हैं और लंबा जाम भी लग रहा है. बर्फबारी के कारण हुई फिसलन से गाड़ियों में ब्रेक नहीं लग पा रहे. जिस कारण वाहन फिसल रहे हैं. वहीं, मंगलवार को सोलंग नाला से आगे पर्यटकों की गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन अब बर्फबारी को होता देख गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है. वहीं, वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अटल टनल का रुख ना करें. SP लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीते 2 दिनों से लाहौल घाटी में मौसम खराब चल रहा है और बर्फबारी हो रही है. पुलिस के जवान लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. सड़क पर फिसलन हो रही है और वाहनों की आवाजाही भी खासी मुश्किल हो रखी है. ऐसे में वाहन चालकों से आग्रह है कि वे सिर्फ आपात स्थिति में ही इस सड़क मार्ग पर सफर करें.