Odisha Train Tragedy: केरोसिन लैंप के धुएं की कालिख से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि - Odisha Train Tragedy
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18739849-thumbnail-16x9-odisha.jpg)
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के भयानक हादसे को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. हादसे में 288 लोगों ने जान गंवा दी थी. उनके लिए श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है. मयूरभंज के एक कलाकार ने हादसे के शिकार लोगों को धुएं के जरिए श्रद्धांजलि दी है. कलाकार समरेंद्र बेहरा ने कहा है कि मैं थैंक्यू बोलना चाहूंगा जो रेस्क्यू टीम उनको सही समय पर अस्पताल में पहुंचाया. आसपास के लोगों ने भी बहुत सहयोग किया और एक्सीडेंट को मैंने स्मोक कार्ड के जरिए उनको श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए बनाया है, जिन लोगों की डेथ हो गई, उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आपको बता दें कि समरेंद्र बेहरा ने केरोसिन लैंप जला कर उसके धुएं से रचना की है. रविवार को हादसे के दस दिन पूरे हुए. उस दिन बहानागा में भारी संख्या में लोग जमा हुए. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सभी 288 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.