केरल के त्रिशूर में हाईवे पर खड़ी लॉरी में मिनी बस ने मारी टक्कर, 23 घायल - सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के त्रिशूर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. त्रिशूर के तालोर यरुशलम के पास हाईवे पर खड़ी लॉरी से एक मिनी बस के टकरा गई. हादसे में करीब 23 लोग घायल हो गए है, जिसमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा आज सुबह चार बजे के आसपास हुआ है. तमिलनाडु से लोगों को ले जा रही बस ने लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी. दरअसल, इंजन खराब होने के कारण लॉरी सड़क पर खड़ी थी. घायलों को त्रिशूर के एक निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी दौरान पूपारा इडुक्की में एक कार ने जंगली हाथी को टक्कर मार दी. हादसा उस वक्त हुआ जब रिहायशी इलाके में पहुंचे हाथी को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया था. घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए. हादसा मंगलवार शाम 7 बजे हुआ था. बताया जा रहा है कि हाथी पूपारा चूंदल के रिहायशी इलाके में पहुंच गया था और स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ दिया. हादसे में सभी घायलों को थेनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.