gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए - टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्लीः तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का दूसरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोगों को उसके शव को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. विजुअल्स में तीन बदमाशों को 10 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उसके शरीर पर चाकू से वार करते और मारते देखा जा सकता है. और पुलिस चुपचाप मूकदर्शक बनी खड़ी है. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या 2 मई की सुबह 7 बजे कुछ बदमाशों ने कर दी थी.
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है. इन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उस वक्त घायल ताजपुरिया को अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी लेकिन इस पुलिसकर्मियों के रवैया के कारण ना सिर्फ उसे अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई उल्टा उस पर दोबारा से हमले हुए.
कल सामने आया था पहला वीडियोः कल यानी गुरुवार को टिल्लू की हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें देखा गया था कि जेल नंबर-8 में बंद योगेश टूंडा के नेतृत्व में कुख्यातों ने हमला किया था. वो तब तक वार करते रहे जब तक टिल्लू अचेत नहीं हो गया.