Chhath Puja 2022: आस्था के साथ वैज्ञानिक कारणों से भी अनूठा है छठ महापर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
छठ लोक आस्था का महापर्व है. शास्त्रों और वेदों में तो छठ की कई मान्यताएं हैं. लेकिन कुछ लोग ही जानते हैं कि छठ पर्व के पीछे वैज्ञानिक आधार भी हैं. छठ महापर्व महज एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, इसमें विज्ञान भी छुपा है. छठ पूजा के एक-एक विधि विधान के अध्ययन से पता चलता है कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह महापर्व काफी महत्वपूर्ण है (scientific significance of chhath puja). छठ पूजा के वैज्ञानिक महत्व पर देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST