पुरी तट पर हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देता खूबसूरत कलाकृति, देखें वीडियो - independence day 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. पीएम ने 'हर घर तिरंगा' को परंपरा बनाने का आग्रह किया. इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने भारत की जनता को ये संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने ओडिशा के पुरी सागर तट पर एक खूबसूरत रेत कलाकृति बनाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का समर्थन किया. उन्होंने 10 फीट चौड़ाई और 5 फीट ऊंचाई की एक विशाल रेत कलाकृति बनाई. जिसमें गांव से लेकर शहर तक हर घर में तिरंगा नजर आ रहा है और लड़के और लड़कियां इसका जश्न मना रहे हैं. उन्होंने ये बेहद खूबसूरत सैंड आर्ट बनाई. इस सैंड पेंटिंग को देखने के लिए समुद्र तट पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई.