हर-हर शंभू! खोद रहे थे कुआं, निकल आया शिवलिंग, लोगों ने भजन कीर्तन कर किया जलाभिषेक - खंडवा में पानी के लिए खोदा कुआं
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरार गांव में कुआं खोदते समय शिवलिंग निकलने से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रूप से कुआं खोदा जा रहा है. बता दें कि बरार गांव में जल संकट बना हुआ है. इससे निजात पाने के लिए पंचायत ने गांव में सार्वजनिक रूप से कुआं खोदने का निर्णय लिया था. इसके लिए गांव के पास ही जगह तय की गई. इस जगह पर पिछले कुछ दिनों से खुदाई की जा रही थी. ग्रामीण विजय सिंह दरबार ने बताया कि ''यहां प्राचीन बावड़ी से करीब दस फीट दूर ग्राम पंचायत द्वारा कुएं की खोदाई कराई जा रही है. रविवार को गैती और फावड़े की मदद से मिट्टी हटा रहे थे, तभी यहां शिवलिंग नजर आया. शिवलिंग करीब ढाई फीट ऊंचा है.'' कुछ ग्रामीण लोगों का कहना है कि ''वर्षों पुरानी बावड़ी के पास पहले कभी मंदिर रहा होगा.'' ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ''गांव में शासकीय योजना के तहत कुएं की खोदाई कराई जा रही है. जिस स्थान पर शिवलिंग और अन्य मूर्तियां निकली हैं, वहां ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण कराने की बात की जा रही है.'' शिवलिंग और अन्य मूर्तिया निकलने के बाद यहां पूजा का दौर शुरू हो गया, जल चढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों ने फूल चढ़ाकर पूजा की.