Watch: ...जब मणिपुर मामले पर उबल पड़े TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बोले- कहां हैं पीएम मोदी - manipur video parade incident
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. राज्यसभा में मणिपुर वायरल वीडियो पर चर्चा की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में नियम 267 का हवाला देते हुए तुरंत बहस कराने और सभी बिजनेस को सस्पेंड करने की मांग की. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने नियमों और प्रक्रियाओं का हवाला दिया, जिसे सुनकर टीएमसी सांसद ब्रायन ने चिल्लाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर वीडियो पर बोलना ही होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहां हैं. दरअसल, डेरेक ओ ब्रायन ने पेज नंबर 92 पर 267 नियम का हवाला देते हुए कहा कि इसके तहत किसी भी बिजनेस को सस्पेंड किया जा सकता है. मणिपुर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है. वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष सरकार की आलोचना कर रहा है.