महंगाई से 'लाल' टमाटर ने किसान को दिलाया 'गुलाबी' मुनाफा - टमाटर के दाम
🎬 Watch Now: Feature Video
आसमान छूते टमाटर के भावों के बीच जम्मू-कश्मीर में बडगाम के एक टमाटर किसान की किस्मस खुल गई है. टमाटर किसान के चेहरे पर मुस्कान है. खेत में टमाटर की फसल शानदार हुई है. नतीजा ये है कि उसकी आमदनी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. टमाटर किसान खुर्शीद अहमद भट कहते हैं कि इस बार उनकी फसल बहुत अच्छी हुई है. उनको मार्केट में भी अच्छा दाम मिल रहा है. मैं पिछले साल उन्होंने ₹40 से ₹50 प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचा था लेकिन इस बार उनको खरीदार खेत पर आकर ₹150 का रेट दे रहे हैं. ऐसे में उसके खेत के पास टमाटर खरीदने वालों की कतार लगी रहती है. अगले कुछ दिनों तक टमाटर की कीमत में कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में खुर्शीद अहमद भट को उम्मीद है कि तब तक उनकी आर्थिक किस्मत चमक जाएगी.