Marriage of chitrashi dhruv: बारात में जमकर नाचे दोस्त रिश्तेदार, दूल्हा दुल्हन दोनों के पिता ने की खुशी जाहिर - चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य की धूमधाम
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: चक दे इंडिया फिल्म की कोमल चौटाला उर्फ चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य की धूमधाम से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी हो रही है. रायपुर के अधीर भगवानानी के बेटे ध्रुव आदित्य भगवानानी के साथ उनका विवाह शनिवार को बिलासपुर में संपन्न होने जा रहा है.
चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी से परिवार वाले काफी खुश हैं. ध्रुव के पिता रायपुर के रहने वाले हैं और उनका बचपन बिलासपुर में बीता है. यही कारण है कि वह रायपुर और मुंबई में शादी ना करके बिलासपुर में शादी कर रहे हैं.चित्राशी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है.
यह भी पढ़ें: wedding of Chitrashi Dhruvaditya चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी आज, रिंग सेरेमनी में जमकर हुई मस्ती
विवाह कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दूल्हा, दुल्हन के पिता ने इस खुशी को लेकर अपनी बातें रखी. चित्राशी के पिता तीरथ सिंह रावत ने कहा कि '' बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि यह अवसर आए और आज वो अवसर आया है तो अच्छा लग रहा है. मेरे दो बच्चे हैं. बेटे की शादी पहले हो चुकी है.''
चित्राशी के पिता तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा कि '' चित्राशी बचपन से बहुत अलग तरह की है इसलिए अलग बन पाई. लोगों की नकल उतारने का हुनर बचपन से था. हर मां बाप के लिए बच्चों की शादी बहुत बड़ा अवसर होता है. वह हमेशा खुश रहे.''
दूल्हे ध्रुवादित्य के पिता अधीर भगवानानी ने कहा कि "बहुत खुशी का माहौल है. हमारे परिवार में नए जनरेशन की यह पहली शादी है. बिलासपुर मेरा अपना शहर है. बिलासपुर से मेरा बहुत जुड़ाव है. मेरा पूरा बचपन बिलासपुर में बीता है. इसलिए बिलासपुर में शादी हो रही है.''