शोले का वीरू बना युवक! पानी की टंकी पर चढ़ा, फिर फिल्मी स्टाइल में लगा दी छलांग - मंडला में शराब के नशे में युवक टंकी से कूदा
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। शोले फिल्म में वीरू शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांग मनवाने के लिए टंकी से कूद कर जान देने की बात कहता है. फिर गांव वालों के समझाने के बाद वीरू पानी की टंकी से नीचे उतर आता है. ऐसा मामला एमपी के मंडला जिले के सागर गांव से सामने आया है, यहां रहने वाला लखन साहू फिल्मी स्टाइल में शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक गांव वालों और परिजनों के समझाने के बाद भी नीचे नहीं उतरा. इसके बाद युवक ने शराब के नशे में पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा दिया. एक घर में लगी टीनसेश के ऊपर गिरने से युवक को हाथ, पैर और सिर में काफी चोटें आईं हैं. युवक के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस का कहना है ''हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं, जांच के बाद ही पता चलेगा कि लखन साहू पानी की टंकी पर क्यों चढ़ा और क्यों कूदा''.