उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ यूं दरकी पहाड़ी, देखिए भूस्खलन का खौफनाक वीडियो - almora heavy rain
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं अल्मोड़ा से भूस्खलन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक पहाड़ी भर भराकर गिर गई, गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. वहीं रोडवेज बस चालक की सूझबूस से कई लोगों की जिंदगी बच गई. वहीं एक बाइक सवार भी भूस्खलन से पहले मार्ग से निकलता दिखाई दे रहा है. यह ताजा वीडियो अल्मोड़ा जनपद के क्वारब पुल के पास का बताया जा रहा है. जहां भारी बारिश के बाद कमजोर पहाड़ी दरक गई. जिसका वीडियो आसपास के लोगों ने बना लिया. पहाड़ी दरकने से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सड़क को खोलने की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं चंद मिनट पहले ही इस मार्ग से एक बाइक सवार निकलता है, ठीक उसके निकलते ही पहाड़ी टूटकर गिर जाती है. वहीं पहाड़ी से भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.