IMA POP: पंजाब के किसान का बेटा बना लेफ्टिनेंट तो गर्व से तनीं पिता की मूंछें, VIDEO देखिए - गर्व से तनी पिता की मूछें
🎬 Watch Now: Feature Video
SUO कमलप्रीत सिंह को तीसरे स्थान के लिए कांस्य पदक मिला है. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि आईएमए वो स्थान है जो जेंटलमैन कैडेट को सैन्य अफसर बनाती है. कमलप्रीत पंजाब के भटिंडा से हैं. पिता किसान हैं. मां घरेलू महिला हैं. उनका भाई कनाडा में काम करते हैं. उनके घर से कोई सेना में नहीं था, लेकिन उनमें बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे. पिता ने कमलप्रीत को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया. कमलप्रीत ने कहा कि आईएमए हमें सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही खेलकूद में भी दक्ष बनाती है. कमलप्रीत के पिता किसान हैं. उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बेटे की मेहनत ने उसे मुकाम दिलाया है.