IMA POP में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिहिर बनर्जी का इंटरव्यू, पापा ब्रिगेडियर, बेटा बना लेफ्टिनेंट

By

Published : Jun 10, 2023, 12:27 PM IST

thumbnail

आईएमए की पासिंग आउट परेड आज सेना के लिए खुशखबरी लेकर आई है. देश को 331 जांबाज अफसर मिले हैं तो AUO मिहिर बनर्जी को आईएमए की पासिंग आउट परेड में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला है. अपनी इस सफलता से मिहिर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. मिहिर बनर्जी के पिता भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हैं. मां आर्टिस्ट हैं. लेफ्टिनेंट मिहिर बताते हैं कि माता पिता ने आर्मी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया. लेफ्टिनेंट मिहिर बनर्जी बास्केटबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं. वो गिटार भी बजाते हैं. ट्रेनिंग के दौरान ये शौक पूरा करने का मौका मिला. महिला का कहना है कि देश सेवा से बड़ा काम कुछ नहीं है. वो बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखते रहे हैं. अब आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वो सैन्य अफसर बन गए हैं. मिहिर का कहना है कि आईएमए की ट्रेनिंग ने उन्हें इस काबिल बना दिया है कि वो नेतृत्व कर सकें. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.