UTT 2023 : गोवा चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन फोर का खिताब जीता - अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन चैंपियंस
🎬 Watch Now: Feature Video
पुणे : भारत के नंबर एक खिलाड़ी हरमीत देसाई और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अल्वारो रोबल्स ने रविवार को पुणे के महालुंगे-बालेवाड़ी के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गत चैंपियन चेन्नई लायंस को 8-7 से हराकर गोवा चैलेंजर्स को इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन फोर का खिताब दिलाया. देसाई ने बेनेडिक्ट डूडा को दो-एक से हराया. जबकि चेन्नई लायंस की चीन की यांगजी लियू ने सीजन फोर में अपना जीतने का क्रम जारी रखा और सुथासिनी सॉवेटाबुट को दो-एक से हराया. मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल और यांग्जी ने हरमीत और सुथासिनी को दो-एक से हराकर चेन्नई लायंस को पांच-चार की बढ़त दिला दी. अल्वारो रोबल्स ने मुकाबले के चौथे मैच में भारतीय अनुभवी शरथ कमल को तीन-जीरो से हराकर गोवा चैलेंजर्स को मुकाबले में वापस ला दिया. रीथ टेनिसन सुतीर्थ मुखर्जी से एक-दो से हार गए लेकिन गोवा चैलेंजर्स के लिए जरूरी 8वां अंक हासिल करने में सफल रहे जो खिताब जीतने के लिए काफी था. गोवा चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने माना कि उन पर फाइनल का दबाव था. इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. यूटीटी सीजन फोर 13 से 30 जुलाई तक खेला गया. जिसमें 6 टीमों ने कांटे के 18 मुकाबलों में एक दूसरे का दम परखा.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)