सिंधिया का महल को घूमने आई युवती का युवराज पर आया दिल, जानें महाआर्यमन के लिए कमेंट बॉक्स में क्या लिखा - जयविलास पैलेस घूमने आई युवती को युवराज से प्यार
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। सिंधिया राजवंश के युवराज पर लखनऊ की एक युवती का दिल आ गया है. ग्वालियर में जयविलास पैलेस घूमने आई निशा सिंह नाम की युवती ने महल की कमेंट बुक में कुछ ऐसा लिखा है कि इस कमेंट के चर्चे हर जुबान पर हैं. हालांकि इस मामले में युवराज की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं है. ग्वालियर का सिंधिया राजवंश किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इसके सबंध ग्वालियर से नेपाल, जम्मू, राजस्थान और पंजाब के मशहूर राजघरानों से हैं. सम्पन्नता के मामले में भी देश के चुनिंदा राजघरानों में शामिल है. ग्वालियर में जयविलास पैलेस इनका रिहायशी महल है. जहां आज भी लोग उनका सम्मान उसी शाही अंदाज में करते हैं. हाल ही में यूपी के लखनऊ से एक युवती निशा सिंह जयविलास पैलेस घूमने आई थी. निशा यहां युवराज महान आर्यमन सिंधिया के फोटो और प्रोफाइल देख इस कदर मुरीद हो गईं कि कमेंट बुक में लिखकर गईं हैं ' प्लीज़ युवराज आर्यमन मुझे कॉल करिए, नंबर लिखकर जा रहीं हूं. इसके आगे युवती ने लिखा कि आपके लिए हजार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी अपनी रानी बना लीजिए. हालांकि इस बारे में अभी तक युवराज महान आर्यमन या उनके परिवार ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस कमेंट के चर्चे आजकल शहर में हर शख्स की जुबान पर हैं.(gwalior scindia palace) (tourist wrote comment for Mahaaryaman) (up tourist fell in love with mahaaryaman scindia )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST