गुरु पूर्णिमा: शिरडी में साईं बाबा के NRI भक्त ने 20 लाख का सोने का मुकुट चढ़ाया - शिरडी वाले साईं बाबा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिरडी वाले साईं बाबा पर भक्तों की आस्था सदियों पुरानी है. कहते हैं कि जो भी भक्त साईं बाबा के दरबार में जो जाता है, साईं बाबा उसकी झोली भर देते हैं. गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वामसी कृष्णा ने साईं बाबा को ₹20 लाख का सोने का मुकुट चढ़ाया है. मुकुट बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया और कीमती पत्थरों से सजाया गया है. वामसी कृष्णा हैदराबाद के मूल निवासी हैं और वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आपको काम में सफलता मिलती है, तो यह साईं बाबा के आशीर्वाद के कारण है. इसीलिए वह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा को ताज पहनाने के लिए अमेरिका से आए हैं. इस सोने के मुकुट का वजन 365 ग्राम है और आज इसे गुरुपूर्णिमा पर दोपहर की आरती में चढ़ाया जाएगा. इस अवसर पर साईं संस्थान की ओर से साईं भक्त को साईं मूर्ति एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया है.