Watch: दलदल में फंसा हाथी, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने - हाथी खेत की दलदल में फंस गया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2023/640-480-19050115-thumbnail-16x9-elephant.jpeg)
उत्तराखंड में बारिश का कहर न केवल इंसानों के लिए बल्कि, जानवरों के लिए भी मुसीबत बन रहा है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में पानी बाढ़ बनकर कहर बरपा रहा है. हर जगह जलभराव और दलदल हो गया है. इसी दलदल में एक हाथी फंस गया. जिसके रेस्क्यू के लिए वन कर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा.
दरअसल, घटना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बिजनौर के भागूवाला गांव की है. जहां एक विशालकाय हाथी खेत की दलदल में फंस गया. जिसके चलते यह हाथी झुंड से बिछड़ गया. हाथी ने खुद को दलदल से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन निकलने की बजाय दलदल में धंसता गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने हाथी के फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी. उसके बाद जेसीबी, ट्रैक्टर और लोगों की मदद से दलदल में फंसे हाथी को निकालने की कार्रवाई शुरू हुई.
हाथियों को भी यह नहीं मालूम था कि जिन रास्तों पर वो रोजाना निकलते हैं, उन रास्तों में बारिश का पानी भरने की वजह से दलदल हो गया है. इसी दलदल का शिकार यह हाथी भी हो गया. हाथी इतना विशालकाय था, जिसे जेसीबी भी हिला नहीं पा रही थी. हालांकि, बाद में ट्रेंकुलाइज कर हाथी को दलदल से बाहर निकाला गया.