Watch: आंध्र प्रदेश के एक गांव में हाथी का बस पर हमला, बाल-बाल बचे यात्री - bus passengers narrowly escape
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 11:16 AM IST
ओडिशा के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के अर्थम गांव में सोमवार को एक जंगली हाथी ने बस पर हमला कर दिया. संयोग से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. किसी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियों में हाथी अत्यंत ही गुस्से में नजर आता है. ओडिशा के रायगड़ा से करीब 10 किमी दूर यह घटना हुई. हाथी ने चलती बस पर हमला किया. ओडिशा के रायगड़ा से आंध्र के पार्वतीपुरम जाने के दौरान निजी बस पर हमला किया गया. विशालकाय हाथी के दांत भी बड़े-बड़े थे. हाथी के रौद्र रूप को देख कर आस पास के लोगोंं में चीख पुकार मच गई. हाथी के हमले से बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हाथी ने आस पास के अन्य वाहनों पर भी हमला करने की कोशिश की.