Watch Video: भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंसा बच्चा और फिर... - उत्तरकाशी में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
मॉनसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो दूसरी तरफ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे नदियों के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है. उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई स्थानों पर नदी का रौद्र रूप देखने को भी मिल रहा है. रविवार को नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक बच्चा नदी के तेज धारा के बीच फंस गया. इस दौरान बच्चा करीब एक घंटे तक नदी के बची फंसा रहा, हालांकि बाद में बच्चा किसी तरह खुद ही नदी से बाहर आने में कामयाब हो गया. मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई के लिए चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में 'रेड' अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान 294 से नीचे 291.30 मीटर पर बह रही है.