Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के मौके पर ग्रेटर कैलाश में किया गया डांडिया नृत्य का आयोजन - Shardiya Navratri 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 5:27 PM IST
नई दिल्ली: राजधानी के इन दिनों कई जगहों पर डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाएं और युवतियां बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दे रही हैं. नौ दिन तक चलने वाले इस त्योहार डांडिया और गरबा का बहुत महत्व है. इसी कड़ी में हेमकुंड कॉलोनी में नवरात्रि के अवसर पर चेंबर ऑफ प्रोग्रेसिव रेजिडेंट ट्रस्ट द्वारा डांडिया नृत्य और गरबा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा. इसमें महिलाएं अपने पार्टनर के साथ हिस्सा ले सकती हैं. हाल ही में इस कार्यक्रम में ग्रेटर कैलाश की निगम पार्षद शिखा राय ने भी शामिल हुईं. उनके अलावा चेंबर ऑफ प्रोग्रेसिव रेजिडेंस ट्रस्ट के चेयरमैन एस.के. छिब्बर भी मौजूद रहे.