UP: रात के अंधेरे में दो सिपाहियों ने चुराया आलू, देखें VIDEO - Constable stealing in shop
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर में सब्जी के दुकान में आलू चोरी करते हुए दो सिपाहियों (Constable stealing in vegetable shop) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक सिपाही बोरे में रखे कुछ सामान को अंधेरे की तरफ ले जाता हुआ दिख रहा है. सिपाही की यह हरकत दुकान के सामने एक सहज जन सेवा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जनसूचना पर स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने पास मंगवाया. इस मामले को रफादफा करने की भी कोशिश की गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों पीआरडी के जवान हैं. आलू चोरी करते हुए इनका वीडियो सामने आया था. इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST