Watch: देहरादून में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हुई बड़ी डकैती, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - Robbery in Dehradun jewelery shop
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 9, 2023, 3:46 PM IST
|Updated : Nov 9, 2023, 4:37 PM IST
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान डकैतों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दे दिया. ये घटना पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित एक बड़ी ज्वैलरी शॉप में घटी. हाई सिक्योरिटी के बीच घटी इस डकैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग बड़ी ही तसल्ली से ज्वैलरी शॉप में जेवरात को एक जगह पर जमा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखने से लग ही नहीं रहा है कि इन लोगों को पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डकैतों ने किसी को बंधक बनाया है. हैरानी की बात ये है कि जिस इलाके को पुलिस सबसे सुरक्षित बताती है, उसी क्षेत्र में डकैतों ने सुबह करीब 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया. जिस समय डकैती हुई तब देहरादून पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद थीं.