UP: चोरों को पकड़ने वाले सिपाही ने ही उड़ा दी बाइक, देखें VIDEO - सुलतानपुर में बाइक चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक बेहद ही संगीन मामला सामने आया है. जी हां यहां खाकी वर्दी पहनकर बाइक चुराते हुए एक व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि, कुड़वार थानाक्षेत्र के नौगवातीर निवासी सुनील यादव शुक्रवार को जिला अस्पताल आया था. उसने हॉस्पिटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और मरीज को देखने चला गया. इसके बाद जैसे ही वापस लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति के जरिए सुनील की बाइक ले जाते वक्त का CCTV फुटेज सामने आया है. वही, पीड़ित सुनील ने घटना के सम्बंध में कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी. लेकिन घटना को दो दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST