Table Tennis Tournament : भावनगर टूर्नामेंट में बुरहानुद्दीन मालुभाई ने जमाई धाक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 17, 2023, 5:51 PM IST

गुजरात : गुजरात राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में भावनगर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन ने 13 से 16 जुलाई तक भावनगर के एसएजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चौथे गुजरात राज्य टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट में गुजरात भर के 33 जिलों से 600 से ज्यादा पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने छह अलग-अलग केटेगिरी में मुकाबले किए. 2018 के बाद पहली बार भावनगर में  राज्य टूर्नामेंट आयोजित किया गया. टूर्नामेंट मैनेजर हरिकुमार पिल्ले ने कहा 'ये यहां होने वाला फॉर्थ स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट है. उनमें से तीन भरूच और राजकोट में पहले ही हो चुके हैं. चौथी रैंकिंग 13 से 16 जुलाई तक चलेगी'. इस टूर्नामेंट में विभिन्न डिस्ट्रिक्ट से प्लेयर्स आए थे. इसमें लड़के और लड़कियों दोनों सहित अलग-अलग श्रेणी के लगभग 600 खिलाड़ी हैं. इस टूर्नामेंट में छह आयु वर्ग हैं. अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 और सीनियर्स हैं. इस इवेंट में कोई रिस्ट्रीक्शन नहीं है और किसी भी उम्र के खिलाड़ी खेल सकते हैं. सूरत के बुरहानुद्दीन मालुभाई पुरुषों की अंडर-17 और अंडर-19, दोनों केटेगिरी में विजयी हुए. इस बीच अहमदाबाद की मौबोनी चटर्जी ने अंडर-17 और अंडर-15 लड़कियों की केटेगिरी में पहला नंबर हासिल कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने पहले पिछले दो टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात में टेबल टेनिस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस तरह के टूर्नामेंटों से खेल को बढ़ावा मिलता रहेगा और खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपना कौशल दिखाने के लिए मंच मिलता रहेगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.