Poonch Terror Attack: पुंछ अटैक के बाद BJP कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, कड़ी कार्रवाई की मांग - पांच जवान शहीद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18310118-thumbnail-16x9-tjk.jpg)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आतंकियों के हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आंतकवादी संगठनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बता दें, इस हमले के बाद पुंछ जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी गई है. हर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं, सेना ने शहीद हुए जवानों की पहचान कर उनके नाम जारी किए हैं. पुंछ और राजौरी में सेना की ओर से हाई अलर्ट घोषित किया गया है. भारत-पाक सीमा (एलओसी) पर भारतीय जवान कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घटनास्थल का दौरा करेगी.