Sambit Patra ran on coal fire : अंगारों पर दौड़े भाजपा नेता संबित पात्रा, देखिए वीडियो - अंगारों पर दौड़े भाजपा नेता संबित पात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा यूं तो अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार वह अपने बयानों के लिए नहीं बल्कि ट्वीटर पर पोस्ट किए एक वीडियो पोस्ट के लिए चर्चा में हैं. इस वीडियो में संबित पात्रा अंगारों पर दौड़ लगते नजर आ रहे हैं. वीडियो ओडिशा के पुरी जिले का है. संबित पात्रा ने खुद इसे पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में संबित पात्रा ने लिखा कि 'शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दंड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है.' उन्होंने लिखा कि 'इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं.' इस वीडियो को करीब छह हजार लोग देख चुके हैं.