Sunny Deol Hoisted Flag: अभिनेता सनी देओल ने महू के इन्फेंट्री म्यूजियम में किया झंडा वंदन, केसरिया पगड़ी में नजर आए एक्टर - Promotion of film Gadar 2 in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-08-2023/640-480-19270967-thumbnail-16x9-img.jpg)
इंदौर। अपनी फिल्म 'गदर-2' की अपार सफलता के बीच आज मंगलवार को अभिनेता सनी देओल इंदौर दौरे पर आए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभिनेता ने सैन्य छावनी महू में पहुंचकर यहां स्थित इन्फेंट्री रिसर्च म्यूजियम सेंटर पर झंडा वंदन किया. झंडा वंदन के दौरान सनी देओल के साथ उनके पुत्र करण देओल भी मौजूद रहे. झंडा वंदन करने के बाद अभिनेता सनी देओल ने म्यूजियम में लगी तस्वीर और हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सैन्य अधिकारी और सेना के जवानों ने सनी देओल के साथ सेल्फी भी ली. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल आज इंदौर पहुंचे और इंदौर एयरपोर्ट से सीधे महू इन्फेंट्री म्यूजियम के लिए रवाना हुए. इस दौरान अभिनेता फिल्म गदर के तारा सिंह के गेट अप में नजर आए. उन्होंने केसरिया पगड़ी और सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था. इंदौर में अलग-अलग जगह पहुंचकर वह फिल्म ''गदर-2'' का प्रमोशन करेंगे और दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करेंगे.