देखते ही देखते नाले में बाइक समेत समा गए 5 लोग, देखिए Video - Jaisalmer Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Jaisalmer viral video) हो रहा है, जिसमें नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए. इसके बाद एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई. गनीमत रही कि नाला सूखा था और पांचों को केवल हल्की चोटें आई. वीडियो में एक पंचर की दुकान के आगे रात के समय में युवक बात करते-करते अचानक नाले में गिरते नजर आ रहे हैं. जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी की टायर पंक्चर की दुकान है. दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है और इस नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढंका गया है. इसी दौरान बोलेरो सवार दो युवक पंक्चर सही करवाने आए. एक युवक बैठकर पंक्चर निकालने लगा और बाकी के चार लोग खड़े होकर बात करने लगे, तभी अचानक नाले के ऊपर की पट्टी टूट गई जिससे पांचों युवक बाइक सहित नाले में गिर गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST