देखें, लंदन पार्क का एरियल शॉट्स, वायरस टेस्ट सेंटर - लंदन पार्क का एरियल शॉट्स
🎬 Watch Now: Feature Video
लंदन के लैंडमार्क कहे जाने वाले O2 क्षेत्र ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) कार्यकर्ताओं के लिए ब्रिटिश राजधानी के अन्य प्रमुख स्थलों के बीच कोविड-19 परीक्षण केंद्र की मेजबानी की. इस दौरान एरियल शॉट्स ने सफेद टेंट दिखाए. एरियल शॉट्स ने एनएचएस श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्थापित विभिन्न कार पार्कों में परीक्षण सेवाओं के सफेद टेंट दिखाए. वहीं दूसरी तरफ लंदन के फुटबॉल प्रशिक्षण मैदान लगभग खाली थे, जबकि गृह सुधार स्टोर B&Q के बाहर कतार में लगे दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया.