भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास, सर्जिकल स्ट्राइक पर मॉक ड्रिल - Indo-Japan Joint Military
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बेलगाम में गुरुवार को भारत-जापान संयुक्त अभ्यास (Indo-Japanese Joint Exercise) 'धर्म अभिभावक' का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 'काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन डेमो' (Counter Terrorism Operation Demo) आज मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर (Maratha Light Infantry Regiment Centre-MLIRC), बेलगाम में आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि तीसरा भारत-जापान संयुक्त अभ्यास (Third Indo-Japan Joint Exercise) 27 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2022 तक चलेगा. अभ्यास में भारतीय सेना की 15 मराठा एलआईआरसी यूनिट और जापानी सेना की 30 इन्फैंट्री रेजिमेंट (Infantry Regiment of Japanese Army) भाग ले रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST