'पुष्पा' का क्रेज अब तक बरकरार, इस IAS अफसर ने गुनगुनाया 'श्रिवल्ली' धुन... - IAS officer sang song
🎬 Watch Now: Feature Video
फिल्म 'पुष्पा' का क्रेज अब तक बरकरार है. इसके गानों और डायलाॅग्स पर लोग जमकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब तमिलनाडु के IAS अफसर प्रभुशंकर टी गुनालान भी इसी क्रेज का हिस्सा बन चुके हैं. प्रभुशंकर टी गुनालान ने हाल ही में अपने ट्विटर प्रोफाइल पर 'पुष्पा' फिल्म का मशहूर गीत 'श्रीवल्ली' को गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही इस दौरान वे गिटार भी बजाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'पूरे दिन काम करने के बाद 'श्रिवल्ली' की धुन गुनगुनाया. यह सिड श्रीराम का एक जेम है. हालांकि मुझे यह भाषा नहीं आती, लेकिन फिर भी प्रयास किया है. मैं गलतियों के लिए तेलुगु भाषी लोगों से क्षमा चाहता हूं'. अगर आप भी 'पुष्पा' फिल्म के फैन हैं तो आपको भी यह वीडियो देखना चाहिए...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST